
Dehradun: Uttarakhand News: AnganwadiNews: WomenEmpowerment: UttarakhandUpdates: WCDDepartment: RekhaArya: SchemeBenefits: उत्तराखंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने सेवानिवृत्ति पर मिलने वाली एकमुश्त धनराशि बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अब प्रदेश की 38,000 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
विभाग के निदेशक बी.एल. राणा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लंबे समय से कल्याण कोष योजना के तहत सेवानिवृत्ति एवं मृत्यु पर मिलने वाली राशि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इस मुद्दे पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में दो बार बैठक भी हो चुकी है।
बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि वित्तीय वर्ष 2026-27 से कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत्ति एवं मृत्यु पर मिलने वाली राशि में बड़ा इजाफा किया जाएगा।
पहले जहां यह राशि 46,540 रुपये थी…अब इसे बढ़ाकर कम से कम 1 लाख रुपये किया जा रहा है।
10 साल सेवा वाले कार्यकर्ताओं को 1,62,000 रुपये
जबकि 30 साल सेवा पूरी करने वालों को 4,32,000 रुपये की एकमुश्त धनराशि देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
विभाग ने इस योजना को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार से 25 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि मांगी है। वहीं कार्यकर्ताओं के अंशदान में भी बदलाव प्रस्तावित है..अब उन्हें हर महीने 100 रुपये की जगह 300 रुपये अंशदान देना होगा।
यह निर्णय राज्य की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ी राहत माना जा रहा है…जो वर्षों से अपने अधिकारों और आर्थिक सुरक्षा को लेकर संघर्ष कर रही थीं।






