
SSC2026 : SSCExamCalendar : CGL: CHSL : JE : MTS : GDConstable : Havaldar : GovernmentJobs : CompetitiveExams : कर्मचारी चयन आयोग SSC ने वर्ष 2026 का अपडेटेड परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में CGL, CHSL, JE, MTS, GD कांस्टेबल, हवलदार और CPO समेत सभी प्रमुख भर्तियों की संभावित नोटिफिकेशन तिथियां और परीक्षा महीने की जानकारी दी गई है।
जानकारी के अनुसार MTS और हवलदार भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन जून 2026 में जारी होने की संभावना है। वहीं GD कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन सितंबर 2026 में आने की संभावना है।
परीक्षा तिथियां इस प्रकार हैं….
JSA/LDC ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2025: नोटिफिकेशन 16 मार्च 2026, आवेदन 07 अप्रैल 2026, परीक्षा मई 2026
SSA/UDC ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2025: नोटिफिकेशन 16 मार्च 2026, आवेदन 07 अप्रैल 2026, परीक्षा मई 2026
ASO ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2025: नोटिफिकेशन 16 मार्च 2026, आवेदन 07 अप्रैल 2026, परीक्षा मई 2026
संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2026: नोटिफिकेशन मार्च 2026, आवेदन अप्रैल 2026, परीक्षा मई – जून 2026
जूनियर इंजीनियर (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) परीक्षा 2026: नोटिफिकेशन मार्च 2026, आवेदन अप्रैल 2026, परीक्षा मई – जून 2026
चयन पद परीक्षा चरण-XIV 2026: नोटिफिकेशन मार्च 2026, आवेदन अप्रैल 2026, परीक्षा मई – जुलाई 2026
संयुक्त उच्च माध्यमिक (10+2) स्तर परीक्षा 2026: नोटिफिकेशन अप्रैल 2026, आवेदन मई 2026, परीक्षा जुलाई – सितंबर 2026
स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ परीक्षा, 2026: नोटिफिकेशन अप्रैल 2026, आवेदन मई 2026, परीक्षा अगस्त – सितंबर 2026
संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2026: नोटिफिकेशन अप्रैल 2026, आवेदन मई 2026, परीक्षा अगस्त – सितंबर 2026
मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ एवं हवलदार परीक्षा, 2026: नोटिफिकेशन जून 2026, आवेदन जुलाई 2026, परीक्षा सितंबर – नवंबर 2026
दिल्ली पुलिस एवं CAPFs सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2026: नोटिफिकेशन मई 2026, आवेदन जून 2026, परीक्षा अक्टूबर – नवंबर 2026
CAPFs, NIA, SSF में कांस्टेबल (GD) व असम राइफल्स राइफलमैन (GD) परीक्षा, 2027: नोटिफिकेशन सितंबर 2026, आवेदन अक्टूबर 2026, परीक्षा जनवरी – मार्च 2027






