Dehradun News

छात्रों के लिए बड़ी खबर, उत्तराखण्ड बोर्ड ने बदला परीक्षा पैटर्न

Ad

Uttarakhand Board Exam 2026 :  High Order Thinking Skill : UBSE : Uttarakhand News : उत्तराखंड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को लेकर इस बार उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने एक बड़ा कदम उठाया है। परिषद ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं में प्रश्न पत्रों में 20 फ़ीसदी हाई ऑर्डर थिंकिंग स्किल (HOTS) से जुड़े प्रश्न जोड़ने का निर्णय लिया है। यह नया बदलाव छात्रों की वास्तविक समझ, विश्लेषण क्षमता और तर्कबुद्धि को परखने के उद्देश्य से किया गया है।

शिक्षा परिषद की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस साल हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के सभी विषयों में HOTS आधारित प्रश्न शामिल होंगे। परिषद का कहना है कि नई शिक्षा प्रणाली में केवल रटने पर आधारित उत्तर पर्याप्त नहीं, इसलिए छात्रों की वास्तविक क्षमता सामने लाने के लिए यह बड़ा फैसला लिया गया है। इन प्रश्नों से यह स्पष्ट होगा कि परीक्षार्थी ने उत्तर को समझकर लिखा है या सिर्फ याद किया है।

परिषद ने बताया कि हाई ऑर्डर थिंकिंग स्किल वाले प्रश्न इस तरह तैयार किए जाएंगे कि वे इंटरमीडिएट के बाद विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च शिक्षा में छात्रों की मदद करें। इससे छात्रों की विश्लेषण, मूल्यांकन और निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कौशलों का मूल्यांकन किया जा सकेगा।

HOTS वाले प्रश्न छात्रों को केवल याद करने के बजाय समस्याओं का समाधान ढूँढने, विचारों को जोड़ने और सीखी गई जानकारी को वास्तविक परिस्थितियों में लागू करने की ओर प्रेरित करेंगे। परिषद का मानना है कि इस बदलाव से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएँ और अधिक गुणवत्तापूर्ण, प्रगतिशील और भविष्य उन्मुख बनेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top