
UPPoliceRecruitment : UPPRPB : PoliceConstableVacancy : SarkariNaukri : UPPoliceJobs : उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सिपाही (कांस्टेबल) और समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 32,679 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है…जबकि अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 तय की गई है।
किन पदों पर होगी भर्ती
आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला): लगभग 10,469 पद
PAC / सशस्त्र पुलिस (केवल पुरुष): लगभग 15,131 पद
स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF): लगभग 1,341 पद
जेल वार्डर (पुरुष) व अन्य समकक्ष पद
भर्ती उत्तर प्रदेश सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा (1 जुलाई 2025 के आधार पर)
पुरुष: 18 से 22 वर्ष
महिला: 18 से 25 वर्ष
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा: ऑब्जेक्टिव प्रश्न, नेगेटिव मार्किंग नहीं
दस्तावेज सत्यापन व शारीरिक मानक परीक्षण (DV/PST)
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
फाइनल मेरिट लिस्ट प्रदर्शन के आधार पर
आवेदन कैसे करें
आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं
पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करें
आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें
आवेदन शुल्क:
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 500
एससी/एसटी: 400
वेतन
चयनित अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल-3 के तहत 21,700 से 69,100 तक वेतन मिलेगा…साथ में अन्य सरकारी भत्ते भी मिलेंगे।
आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें और 30 जनवरी 2026 से पहले आवेदन पूरा करें…ताकि तकनीकी दिक्कतों से बचा जा सके।






