Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी से बड़ी खबर, पुरानी रोडवेज बसों को हटाया जाएगा और होगी नई भर्ती

Ad

हल्द्वानी: हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड रोडवेज अब अपनी पुरानी और जर्जर हो चुकी बसों को हटाने जा रहा है। इनकी जगह पर अब नई और आरामदायक बसें चलेंगी। उत्तराखंड परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन बसों की हालत अब इतनी खराब हो चुकी है कि वो सड़कों पर नहीं चल सकतीं उन्हें हटाकर नई बसें लाई जाएंगी।

रीना जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद इस मामले में गंभीर हैं और उन्होंने पुरानी बसों को हटाने और नई बसें लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर पहले ही 130 बसें खरीदी जा चुकी हैं…और अब फिर से 100 नई बसों की खरीद की जा रही है। ये बसें अगले दो-तीन महीने में आ जाएंगी।

साल 2016 और 2019 के मॉडल की पुरानी बसों को फेज आउट कर दिया जाएगा। इसके अलावा रोडवेज में स्टाफ की कमी को लेकर भी काम किया जा रहा है। रीना जोशी ने बताया कि हाल ही में कुछ कंडक्टर आउटसोर्सिंग के जरिए लिए गए हैं और जल्द ही ड्राइवर-कंडक्टर की नई भर्ती भी की जाएगी।

प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने हल्द्वानी बस अड्डे का निरीक्षण भी किया और यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए।

Ad
To Top