
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यमुनोत्री पैदल मार्ग पर नौ कैंची के पास अचानक भूस्खलन हो गया है। हादसे में कई यात्री मलबे की चपेट में आ गए हैं…जिनमें से कुछ के मलबे के नीचे दबे होने की सूचना है।
घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। राहत व बचाव कार्य के लिए टीमें पूरी तैयारी के साथ घटनास्थल की ओर बढ़ रही हैं।
यात्रा मार्ग पर फिलहाल अफरा-तफरी का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है।

