
देहरादून: उत्तराखंड शासन ने चार IAS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया है। रणवीर सिंह चौहान को नमामि गंगे परियोजना निदेशक के पद से हटाया गया है। वहीं डीएम नितिका खंडेलवाल को टिहरी विकास प्राधिकरण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही गौरव कुमार को प्रबंध निदेशक आईटीडीए का अतिरिक्त प्रभार मिला है….जबकि अपूर्वा पांडे को निदेशक स्वजल की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इस आदेश को संयुक्त सचिव कार्मिक राजेंद्र सिंह पतियाल ने जारी किया है।

