
Chamoli News:Chamoli School Safety: Overloading Action: Uttarakhand Police:Tharali Incident:Uttarakhand News: चमोली के थराली क्षेत्र में स्कूली बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी एक चिंताजनक घटना सामने आई है। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद शुक्रवार को पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया…जिसमें एक स्कूली वाहन में गंभीर लापरवाही पकड़ी गई।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन संख्या UK-11-TA-0117 को रोका तो पता चला कि 10 सीटों वाले वाहन में पूरे 20 बच्चे बैठाए गए थे। चालक आनंद सिंह, निवासी थराली, बच्चों को इसी हालत में स्कूल ले जा रहा था।
एसपी चमोली सुरजीत सिंह पवार के निर्देश पर पूरे जिले में ओवरलोडिंग और नियम उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। थाना अध्यक्ष विनोद चौरसिया ने कहा कि चालक के खिलाफ चालान कर सख्त चेतावनी दी गई है।
पुलिस ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ओवरलोडेड वाहनों में स्कूल न भेजें और स्कूल प्रबंधन से सुरक्षित परिवहन व्यवस्था की मांग करें। पुलिस ने साफ किया है कि बच्चों की जान जोखिम में डालने वाले किसी भी वाहन चालक पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।






