Dehradun News

उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ा अपडेट: अब टाटा टेक्नोलॉजी दे रहा अंतरराष्ट्रीय रोजगार

Tata Technologies
Ad

Tata Technology : Uttarakhand Youth Employment : International Jobs : ITI Skill Development: Uttarakhand News : Dehradun News : देश की प्रतिष्ठित कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी उत्तराखंड के युवाओं को विदेश में नौकरी पाने के अवसर प्रदान करने की तैयारी कर रही है। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार पा सकेंगे। कंपनी का लक्ष्य है कि हर वर्ष कम से कम 200 युवाओं को विदेश में रोजगार मिले।

पहले चरण में कंपनी राज्य के 13 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को विश्व स्तरीय बनाएगी। इन संस्थानों में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिक वाहन (EV), एडवांस सीएससी मशीनिंग, रोबोटिक और डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग जैसे आधुनिक ट्रेड और तकनीकी पाठ्यक्रम चलाए जाएंगे। इससे छात्रों को दक्ष बनाकर विदेश में प्लेसमेंट का अवसर दिया जाएगा।

इसके अलावा, टाटा टेक्नोलॉजी 23 शॉर्ट टर्म कोर्स भी शुरू करेगी….जिनकी अवधि 270 से 390 घंटे तक होगी। इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य है कि छात्र कम समय में कौशल हासिल करें और शीघ्रता से अंतरराष्ट्रीय नौकरी के लिए तैयार हों। इन कोर्स में भाग लेने वाले युवाओं को मॉडर्न मशीनों, स्वचालित उत्पादन लाइनों और अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों से परिचित कराया जाएगा। चयनित आईटीआई में अवसंरचना सुधार, आधुनिक उपकरणों की आपूर्ति और प्रशिक्षकों के लिए विशेष कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।

चयनित 13 आईटीआई के अंतिम वर्ष के 1600 छात्रों को प्लेसमेंट का अवसर मिलेगा….जिसमें से कम से कम 450 युवाओं को विदेश में रोजगार मिलेगा।

राज्य के 80 सरकारी आईटीआई में से इस साल 32 आईटीआई में डुअल ट्रेनिंग मॉडल लागू किया गया है। इसमें पहले साल संस्थान में सिलेबस पढ़ाई जाएगी और दूसरे साल छात्रों को उद्योगों में प्रशिक्षण मिलेगा। इन आईटीआई में छात्रों को प्रति माह 8,000 रुपये भत्ता (स्टाइपेंड) भी दिया जा रहा है। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग ने बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और हिमालयन पावर मशीनिंग के साथ करार किया है। ये कंपनियां 26 आईटीआई को अपग्रेड करेंगी और रोजगार के अवसर बढ़ाएंगी।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निरंजपुर (देहरादून), हरिद्वार, पिरान कलियर (हरिद्वार), चंबा (टिहरी), बड़कोट (उत्तरकाशी), गोपेश्वर (चमोली), काशीपुर, सितारगंज (ऊधम सिंह नगर), कालाढुंगी (नैनीताल), हल्द्वानी (नैनीताल), चंपावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़।

कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा  ने कहा कि टाटा टेक्नोलॉजी के साथ इस नई पहल से राज्य के युवा भारत से बाहर काम करने के योग्य बनेंगे और घरेलू रोजगार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय अनुभव और आमदनी के अवसर भी प्राप्त करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top