
नई दिल्ली: अगर आप भी रेलवे की इमरजेंसी कोटा यानी आपातकालीन कोटा के तहत टिकट लेने की सोच रहे हैं…तो अब आपको पहले से तैयारी करनी होगी। रेलवे ने ट्रेन के प्रस्थान से आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार करने के फैसले के बाद, आपातकालीन कोटा आवेदन की प्रक्रिया में भी बदलाव कर दिया है। इसका मतलब है कि अब आपको कम से कम एक दिन पहले आवेदन करना अनिवार्य होगा।
रेल मंत्रालय द्वारा जारी नए आदेश के मुताबिक रात 12 बजे से दिन में दो बजे के बीच रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटा का अनुरोध यात्रा के एक दिन पहले दोपहर 12 बजे तक आपातकालीन कोटा सेल तक पहुंच जाना चाहिए। वहीं दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे के बीच रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए अनुरोध यात्रा के एक दिन पहले शाम चार बजे तक आपातकालीन कोटा सेल को मिल जाना अनिवार्य है।
क्यों हुआ बदलाव?
कुछ दिन पहले रेलवे मंत्रालय ने आरक्षण चार्ट बनाने के समय में बदलाव की घोषणा की थी…जो 8 जुलाई से लागू हो चुका है। इसके तहत…सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों का पहला आरक्षण चार्ट एक दिन पहले रात 9 बजे तक तैयार कर लिया जाएगा। दोपहर 2 बजे से रात 11:59 बजे और रात 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए पहला आरक्षण चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से आठ घंटे पहले तैयार होगा।
यात्रियों के लिए क्या मायने रखता है?
इस बदलाव के बाद अब आपातकालीन कोटा से टिकट लेने के लिए यात्रियों को पहले से योजना बनानी पड़ेगी। पहले जहां ट्रेन के रवाना होने से कुछ घंटे पहले भी आवेदन किया जा सकता था…अब ऐसा नहीं होगा।
रेलवे का कहना है कि इस बदलाव का मकसद आरक्षण प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी और व्यवस्थित बनाना है जिससे यात्रियों को आखिरी समय में होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके।
