Dehradun News

UKSSSC ने घोषित कर दी 10 सरकारी भर्तियों की DATES

UKSSSC
Ad

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह-‘ग’ की 10 अलग-अलग भर्तियों का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। लंबे समय से परीक्षा तिथियों का इंतजार कर रहे हज़ारों युवाओं को अब तय शेड्यूल मिल गया है….जिससे उन्हें तैयारी का पूरा समय मिलेगा।

जानते हैं कब-कब होंगी ये परीक्षाएं……

3 अगस्त 2025: आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष) और आरक्षी पीएससी-आईआरबी (पुरुष)

18 अगस्त 2025: कनिष्ठ सहायक व अन्य पदों के लिए टंकण परीक्षा

24 अगस्त 2025: प्रयोगशाला सहायक, मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3

31 अगस्त 2025: फोटोग्राफर, स्नातक सहायक, प्रतिरूप सहायक, वैज्ञानिक सहायक

7 सितंबर 2025: सहायक लेखाकार व अन्य

21 सितंबर 2025: स्नातक स्तरीय परीक्षा

5 अक्टूबर 2025: सहकारी निरीक्षक वर्ग-2/सहायक विकास अधिकारी (सहकारी)

12 अक्टूबर 2025: सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 (रसायन शाखा) व प्राविधिक सहायक वर्ग-1 (अभियंत्रण शाखा)

9-10 नवंबर 2025: राज्य/जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग

UKSSSC के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने स्पष्ट किया कि ये तिथियां संभावित हैं और आवश्यकता पड़ने पर इनमें बदलाव किया जा सकता है। इसके अलावा, विज्ञापन संख्या 68 के अंतर्गत फार्मासिस्ट की परीक्षा फिलहाल उत्तराखंड हाईकोर्ट के अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है।

2024 के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 8.8 लाख से ज्यादा बेरोजगार पंजीकृत हैं। देहरादून और हरिद्वार जैसे बड़े जिलों में ही एक-एक लाख से ज्यादा युवा रोजगार का इंतजार कर रहे हैं। इस कैलेंडर से हजारों युवाओं को नई उम्मीद और दिशा मिलने की संभावना है।

Ad Ad
To Top