Bageshwar News

पहाड़ में बस और बाइक की भिड़ंत में फौजी ने गंवाई जान, रिश्तेदार बुरी तरह घायल


बागेश्वर: प्रदेश के पहाड़ी इलाकों की बात करें तो सड़क हादसों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। शहरों से भी ज्यादा हादसे पहाड़ों में हो रहे हैं। इस बार नेशनल हाईवे कर्णप्रयाग बागेश्वर पर हरिद्वारछीना के पास एक केमू बस और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में एक बाइक सवार फौजी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उसके पीछे बैठा एक युवक गंभीर रूप से चोटिल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार विगत शाम 4:00 बजे केमू बस संख्या uk 04 pa 0954 गरुण से बागेश्वर की ओर जा रही थी। इस दौरान उलटी दिशा में आ रही बाइक संख्या यूके 02 a 8418 की हरिद्वारछीना के पास भयंकर भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में कपकोट के रहने वाले 38 वर्षीय नवीन चंद्र पुत्र पदम राम और फौजी बोहला, ताकुला निवासी 26 वर्षीय देवेंद्र कुमार पुत्र दीवान राम चोटिल हो गए।

Join-WhatsApp-Group

पुलिस की मानें तो घायल फौजी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पीछे बैठा व्यक्ति मृतक का साडू भाई था और वह दोनों अपने तीसरे साडू भाई से मिलने गगरीगोल जा रहे थे। थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट ने जानकारी दी और बताया कि शव कब्जे में लिया है। जबकि घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।प्रथम दृष्टया बाइक सवार की गलती प्रतीत हो रही है।

To Top