हल्द्वानी: विकास की राह पर चल रहे उत्तराखंड को उसके 17 वे जन्मदिन से पहले रेलवे की तरफ से एक तोहफा मिला है , यह तोहफा है रेलवे स्वर्ण योजना के तहत दिल्ली काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस | रेलवे की स्वर्ण योजना के तहत उच्चस्तरीय व आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन मंगलवार को दिल्ली से काठगोदाम पहुंची | इस ट्रेन में यात्रियों के लिए अनेक सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा के भी बेहतर इंतेज़ाम हैं |
ट्रेन का इंटीरियर किसी होटल की तर्ज पर बनाया गया है | ट्रेन के डिब्बों के भीतरी दीवारों पर पीले फूल बनाए गए हैं | दीवारों पर ऐसी कोटिंग की गयी है जिस पर किसी भी तरह से कुछ लिखा नहीं जा सकता ,यानि दीवारें लम्बे समय तक आकर्षक रहेंगी |इस ट्रेन को समय पर संचालित करने, स्वच्छता , इंटीरियर ,शौचालय, खान-पान, कर्मचारियों का व्यवहार, सुरक्षा, मनोरंजन, और यात्रियों की सुरक्षा का खास इंतजाम है | इस ट्रैन मैं आप फ्री WIFI का लुत्फ भी उठा सकते हैं |
इस ट्रेन में दृष्टिहीनों का भी खास ख्याल रखा गया है| ट्रेन में शौचालयों से लेकर सीट तक ब्रेल लिपि में नंबर व बाकि की जानकारियां लिखी हैं |यह ट्रेन यदि कभी लेट होती है या कोई और बदलाव होता है तो यात्रियों को SMS के जरिए सूचित कर दिया जायेगा |मीडिया से बात करते हुए काठगोदाम स्टेशन प्रबंधक चयन रॉय ने कहा “दिल्ली काठगोदाम एक्सप्रेस स्वर्ण योजना के तहत संचालित देश की पहली ट्रेन है “ | इस ट्रेन मैं जिस तरह की सुविधाओं को शामिल किया गया है ,उससे यात्रियों का सफर सुहाना और यादगार हो जाएगा |
रेलवे स्वर्ण योजना के तहत पहली शताब्दी ट्रेन का काठगोदाम आना न केवल कुमाऊँ मंडल बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए हर्ष का विषय है |