Uttarakhand News

उत्तराखंड से बड़ी खबर, राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुईं भाजपा की डॉ कल्पना सैनी


देहरादून: इस वक्त की बड़ी खबर भारतीय जनता पार्टी के खेमे से आ रही है। उत्तराखंड में खाली हुई राज्यसभा की एक सीट के चुनाव परिणाम आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ कल्पना सैनी निर्विरोध निर्वाचित हो गई है। बता दें कि शुक्रवार को नाम वापसी के वक्त के खत्म होने के बाद महज औपचारिकताएं रह गई थीं।

जिसे निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल द्वारा डॉ कल्पना सैनी को निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपकर पूरा किया गया। बता दें कि उनके सामने किसी भी और प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया था। गौरतलब है कि डॉ कल्पना उत्तराखंड की केवल दूसरी महिला हैं, जिन्हें राज्यसभा जाने का मौका मिला है।

Join-WhatsApp-Group

इससे पहले कांग्रेस के टिकट पर मनोरमा डोबरियाल शर्मा भी राज्यसभा जा चुकी हैं। डॉ कल्पना सैनी संगठन में काफी वक्त से जुड़ी हुई हैं। यही कारण था कि भाजपा ने उन्हें राज्यसभा प्रत्याशी बनाया था। इसमें कोई दो राय नहीं कि भाजपा ने डॉ कल्पना सैनी के नाम का फैसला कर सभी को चौंका दिया था। क्योंकि लिस्ट में और भी बड़े-बड़े नाम आगे चल रहे थे।

To Top