
देहरादून: ऊधमसिंह नगर में राजनीति और जनभावनाओं का एक महत्वपूर्ण क्षण तब सामने आया, जब जिला पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी अजय मौर्या और सितारगंज के ब्लॉक प्रमुख पद के भाजपा प्रत्याशी उपकार सिंह बल निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस सफलता के केंद्र में हैं सितारगंज के लोकप्रिय विधायक सौरभ बहुगुणा, जिनके मार्गदर्शन, संगठनात्मक कौशल और जनता से गहरे जुड़ाव ने इन जीतों को संभव बनाया।
विधायक सौरभ बहुगुणा ने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी है—चाहे वह सड़क और पुल निर्माण हो, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो, या युवाओं के लिए रोजगार के अवसर। इस जीत को उन्होंने “जनता के विश्वास और सेवा के संकल्प” का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, “हमारे क्षेत्र की प्रगति ही हमारी सबसे बड़ी जीत है। अजय मौर्या और उपकार सिंह बल जैसे समर्पित जनप्रतिनिधि, जनता की उम्मीदों को नई ऊंचाई देंगे।”
खुशी के इस अवसर को भी संवेदनशीलता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है। कुछ दिन पूर्व धराली एवं हर्षिल आर्मी कैंप में आई आपदा में हमारे वीर जवानों ने अदम्य साहस दिखाते हुए शहादत दी। इस दुखद घटना से व्यथित होकर विधायक सौरभ बहुगुणा, अजय मौर्या और उपकार सिंह बल ने संयुक्त रूप से घोषणा की कि इस विजय पर कोई जश्न नहीं मनाया जाएगा।
विधायक बहुगुणा ने कहा, “यह समय उत्सव का नहीं, बल्कि हमारे शहीदों को नमन करने और उनके परिवारों के साथ खड़े होने का है। यह जीत जनसेवा के व्रत को और मजबूत करने का अवसर है।” इस संवेदनशील रुख ने क्षेत्रवासियों के दिलों को गहराई से छुआ है। सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में यह जीत सिर्फ राजनीतिक सफलता नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों, संवेदनशीलता और क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी बन गई है।






