Election Talks

भाजपा ने बेबी रानी मौर्य को दिया टिकट, पहली सूची में 21 नए उम्मीदवार


लखनऊ: कांग्रेस के बाद भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपने दावेदारों की पहली सूची जारी कर दी है।भाजपा ने शनिवार को पहले और दूसरे फेज के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे। जबकि केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से उम्मीदवार होंगे। आगरा ग्रामीण से उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य चुनाव लड़ेंगी। पहले चरण के 57 और दूसरे चरण की 48 सीटों पर नाम तय किए गए हैं। भाजपा ने 21 नए चेहरों को उम्मीदवार बनाया है। 107 सीटों में 44 में ओबीसी, 19 में एससी और 10 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। दिल्ली में पार्टी के यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लिस्ट जारी की। 

Join-WhatsApp-Group

यूपी में पहले चरण के लिए 58 सीटों पर और दूसरे चरण में 55 सीटों पर (कुल 113 सीट) वोटिंग होगी। पहले चरण के लिए भाजपा ने 57 और दूसरे चरण के लिए 48 सीटों का ऐलान किया है।

To Top