देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आगामी चुनावों में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ जो नामांकन भरे गए हैं, उनकी वापसी की प्रक्रिया 2 जनवरी तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए स्थानीय पदाधिकारी उन कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं, जिन्होंने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ नामांकन दाखिल किए हैं। पार्टी का पूरा प्रयास है कि 2 जनवरी तक सभी कार्यकर्ता और उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले लें।
प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जिन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पार्टी की अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन दाखिल किए हैं, उन्हें पार्टी के सिद्धांतों और दिशा-निर्देशों के अनुसार अपनी स्थिति स्पष्ट करने का समय दिया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी कार्यकर्ता पार्टी के निर्णय का सम्मान करते हुए अपना नामांकन वापस ले लेंगे और पार्टी की एकजुटता बनी रहेगी।
महेंद्र भट्ट ने यह स्पष्ट किया कि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 2 जनवरी के बाद, अगर कोई कार्यकर्ता या पदाधिकारी पार्टी के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अपना नामांकन वापस नहीं लेंगे, तो उनके खिलाफ पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई पार्टी की नीति और सिद्धांतों के अनुरूप होगी ताकि संगठन में अनुशासन और एकजुटता बनी रहे।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा हमेशा पार्टी के निर्णयों का पालन करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मान देती है और ऐसे कार्यकर्ता संगठन के स्तंभ होते हैं। वे आश्वस्त हैं कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस फैसले को समझते हुए पार्टी के पक्ष में काम करेंगे और किसी भी प्रकार की अराजकता का विरोध करेंगे।
इस दौरान, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं ताकि चुनावी माहौल शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संचालित हो सके। पार्टी ने आह्वान किया है कि सभी कार्यकर्ता अपने मतभेदों को भुलाकर पार्टी के हित में कार्य करें और संगठन को और मजबूत बनाएं।