Election Talks

भाजपा ने तीन विधानसभा सीटों पर किया डैमेज कंट्रोल, नामांकन वापसी को माने छह बड़े दावेदार


देहरादून: प्रदेश में नामांकन वापसी की आखिरी तिथि को भी पार्टियों के बड़े-बड़े नेता डैमेज कंट्रोल करने में लगे हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी रूठों को मनाने में ज़रा आगे चल रही है। बता दें पूर्व केंद्रीय मंत्री व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का दावा है कि भाजपा डैमेज कंट्रोल में सफल हो गई है। गौरतलब है कि उत्तराखंड के चार पूर्व मुख्यमंत्री और कई सांसद नेताओं को मनाने का जिम्मा संभाल रहे हैं।

बीते बीते दिन कालाढूंगी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले गजराज सिंह बिष्ट को भी मना लिया गया है। उनसे हल्द्वानी पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बात की थी। अब डोईवाला समेत तीन विधानसभा सीटों पर छह बड़े दावेदारों ने अपने नामांकन वापस लेने को हामी भर दी है।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि सोमवार को उत्तराखंड में नामांकन वापसी का आखिरी दिन है। इसलिए पार्टियां लगातार बागी नेताओं को मनाने की कोशिश कर रही हैं। सोमवार को हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा डोईवाला में भाजपा से बागी होकर नामांकन दाखिल करने वाले सौरभ थपलियाल, सुभाष भट्ट, राहुल पंवार ने नाम वापस ले लिया है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में जय भगवान, रुड़की में टेक बहादुर, नितिन शर्मा भी मान गए हैं।

इस दौरान रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भाजपा उत्तराखंड में 60 से भी ज्यादा सीटें जीतने वाली है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम धामी के नेतृत्व में विकास ही विकास हो रहा है। केवल भाजपा की सरकार ही सभी मुसीबतों से जनता को बचा सकती है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा डैमेज कंट्रोल करने में भी सफल हुई है।

To Top