Election Talks

लोकसभा चुनाव 2024 में खुला भाजपा का खाता, वोटिंग से पहले जीती ये लोकसभा सीट


Loksabha Seat: Bjp: Election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान पहले चरण का हुआ है। दूसरे चरण से पहले भाजपा के लिए अच्छी खबर है। भाजपा ने गुजरात में वोटिंग से पहले एक सीट को अपने नाम कर लिया है। गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा को ये जीत मिली है। बता दें कि सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के बाद से भाजपा ने आपत्ति दर्ज करायी गयी थी।

कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभानी के फॉर्म को लेकर कल रविवार को सुनवाई हुई और कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा अमान्य कर रद्द कर दिया गया। इसके अलावा सोमवार को बसपा प्रत्याशी प्यारेलाल ने अपना फॉर्म वापस ले लिया है। इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को निर्विरोध घोषित कर दिया गया है।  कांग्रेस उम्मीदवार का फॉर्म रद्द होने के बाद कुल 9 उम्मीदवार मैदान में थे। इसके बाद निर्दलीय समेत 7 उम्मीदवारों ने अपना फॉर्म वापस ले लिया है। जबकि सोमवार को बीएसपी उम्मीदवार प्यारेलाल ने सूरत कलेक्टोरेट पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले लिया है। बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ कोई प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार नहीं होने के चलते उन्हें निर्विरोध घोषित कर दिया गया है।

Join-WhatsApp-Group
To Top