Dehradun News

उत्तराखंड: युवाओं के पक्ष में हुआ फैसला, बॉबी पंवार सहित सात लोगों को मिली बेल


देहरादून: प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं की धांधली के मामलों के सामने आने के बाद देहरादून सहित कई स्थानों पर अस्थिरता का माहौल था। देहरादून में युवाओं ने भारी विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान ट्राफिक व्यवस्था भी पूरी तरह पटरी से उतर गई थी। एक तरफ पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज किया तो वहीं विरोध कर रहे युवाओं ने उनपर पत्थरबाजी कर दी।

पथराव और उपद्रव के मामले में आरोपी बॉबी सहित सभी युवाओं को अब फिलहाल जमानत मिल गई है। सीजेएम लक्ष्मण सिंह की कोर्ट ने बॉबी पंवार समेत सात की जमानत पर मंगलवार को फैसला टल जाने के बाद गुरुवार को सुनवाई की। इस दौरान सभी आरोपी युवाओं पर जानलेवा हमले की धारा लगाने और छह आरोपियों की जमानत रद्द करने की मांग पर काफी देर बहस हुई।

Join-WhatsApp-Group

अदालत में घायल अधिकारियों के मेडिकल सर्टिफिकेट प्रस्तुत किए गए तो दूसरे पक्ष ने कहा कि, “अधिकारी घायल थे तो बाद में ड्यूटी क्यों की।” एक तरफ जहां अभियोजन ने बेल बॉन्ड ना भरने को आधार बताया तो बचाव पक्ष ने पहला ऑर्डर जारी रखने की अपील की। पुलिस ने जमानत का विरोध भी किया।

वहीं, अदालत ने आज पुलिस को घायलों के इलाज के दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए थे। बहरहाल, लंबी बहस के बाद अब सीजेएम लक्ष्मण सिंह की कोर्ट में बॉबी समेत सात की जमानत पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला करते हुए आरोपी बॉबी समेत सभी युवाओं को जमानत दे दी है।

To Top