Himani Shivpuri Village Adoption: Bollywood Actress Himani Shivpuri in Headlines:
उत्तराखंड के किसी भी क्षेत्र में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। लेकिन हाँ कई बार सुविधाओं का अभाव और अनुभव की कमी के कारण यहाँ के कुछ क्षेत्र आज भी मॉडर्न दुनिया की समझ नहीं रखते। जो लोग अपने गांवों को पहाड़ों को छोड़कर शहरी जीवन को पूरी तरह से अपना चुके हैं उनके ऐसे कई गाँव हैं जो सूने हो चुके हैं। साथ ही जिन गांवों में लोग तो रहते हैं लेकिन मूलभूत सुविधा एवं आवश्यकता ना होने के कारण उन्हें भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उत्तराखंड को आगे बढ़ाने और आज की दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार करने के लिए हिमानी शिवपुरी जैसी पहल किसी मिसाल से कम नहीं है।
कई फेमस बॉलीवूड फिल्मों में कर चुकी हैं काम
देहरादून में जन्मी बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने अपनी जन्मभूमि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित भटवाड़ी गांव को गोद लिया है। बता दें कि हिमानी ने बॉलीवूड की कई प्रसिद्ध फिल्में जैसे हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ-कुछ होता है, काभी खुशी काभी गम जैसी अनेकों फिल्मों में अभिनय किया है। प्रसिद्धि के शिखर पर पहुँचने के बाद हिमानी शिवपुरी ने भटवाड़ी गाँव को गोद लेकर सराहनीय काम किया है। हिमानी के इस निर्णय की आज प्रदेश के साथ-साथ देश की विभिन्न जगहों में प्रशंसा हो रही है।
भटवाड़ी गाँव में दिखेंगे यह बदलाव
हरी दत्त भट्ट एवं शैल भट्ट की पुत्री हिमानी शिवपुरी अपने पूरे करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इन सभी फिल्मों में उन्हें पूरे देश से प्यार मिल है। अब हिमानी ने भटवाड़ी गाँव को गोद लेकर वहाँ के बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों के जीवन में सुधार के साथ-साथ वहाँ की बुनियादी समस्याओं का समाधान करती हुई नजर आएंगी। इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर भी हिमानी कई सलाहकारों के साथ मिलकर प्रभावी योजना बना रही हैं। अब देखना यह है कि हिमानी के भटवाड़ी गाँव को गोद लेने के बाद उस क्षेत्र का विकास किस गति से होता है। और अगर होता है तो उसका असर सरकार की योजनाओं की तुलना में कितना होता है। क्योंकि हिमानी ने दुनिया की व्यवस्था भी देखी है और शोहरत भरी जिंदगी के बावजूद सरल जीवन जिया है।