World News

पाकिस्तान के क्वेटा में मतदान के दौरान बम ब्लास्ट, 25 की मौत


नई दिल्ली: पाकिस्तान में चुनावी हलचल पर अपने चरम पर है। बुधवार को पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस बीच कई जगह से झड़पों की खबर आ रही है. वहीं बलूचिस्तान के क्वेटा में एनए-260 निर्वाचन क्षेत्र में बम ब्लास्ट की सूचना सामने आई है। इस विस्फोट में कम से कम 25 लोगों के मरने की खबर है। साथ दी दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबरें आ रही हैं। ये विस्फोट स्थानीया समयानुसार सुबह 11 बजे हुआ। पुलिस वैन को टारगेट कर ये विस्फोट किया गया।

दूसरी तरफ पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मतदान केंद्र के बाहर दो दलों के समर्थकों के बीच झड़प हो। दोनों ओर से गोली चलने की खूर सामने आई है जिसमें जिसमें पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ का एक कार्यकर्ता की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह घटना आम चुनावों के लिए मतदान शुरू होने के बाद स्वाबी जिले के नवां काली में एक मतदान केंद्र के बाहर हुई। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, इमरान की पार्टी के कार्यकर्ताओं की आवामी नेशनल पार्टी के समर्थकों से झड़प हो गई, जिसमें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का एक कार्यकर्ता मारा गया। एक अन्य घटना में लड़काना में एक राजनीतिक शिविर के बाहर पटाखा विस्फोट में चार लोग घायल हो गए।

Join-WhatsApp-Group

बता दें आतंकवादी हमले, सेना के हस्तक्षेप के आरोप और अव्यवस्थित तथा अप्रिय चुनाव अभियान की समाप्ति के बाद पाकिस्तान की जनता आज एक नई नेशनल एसेंबली और प्रांतीय विधानसभाओं को चुनने के लिए मतदान कर रही है।

इस समय जबकि भ्रष्टाचार के आरोपो में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपनी बेटी और दामाद के साथ जेल में बंद हैं, मुख्य मुकाबला शरीफ की हतोत्साहित पार्टी ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज’ (पीएमएल-एन), क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के बीच है। इसके साथ ही यहां कई छोटी पार्टियां भी चुनाव में अपना किस्मत आजमा रही हैं।

 

image source-www.talentedindia.co.in

To Top