Nainital-Haldwani News

लालकुआं में बढ़ाए जाएंगे अलाव, एसडीएम तुषार सैनी ने निरीक्षण के बाद दिए निर्देश


लालकुआं: उप जिलाधिकारी लालकुआं तुषार सैनी ने क्षेत्र में अलाव और रैन बसेरे का निरीक्षण किया

निरीक्षण का उद्देश्य: उप जिलाधिकारी (SDM) तुषार सैनी ने हल्द्वानी के लालकुआं क्षेत्र में शीतकाल के दृष्टिगत नगर पंचायत द्वारा जलाए जा रहे अलाव और रैन बसेरों का निरीक्षण किया।

Join-WhatsApp-Group

अलाव की संख्या में वृद्धि: निरीक्षण के दौरान देखा गया कि कस्बे में वर्तमान में दो स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं।

एसडीएम ने ठंड बढ़ने पर अलाव की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सर्दी बढ़ने पर अलाव की संख्या 8 से 10 स्थानों पर बढ़ा दी जाएगी।

रैन बसेरों के संबंध में निर्देश:

SDM तुषार सैनी ने नगर पंचायत को निर्देश दिए कि शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर रैन बसेरों की जानकारी देने वाले बोर्ड लगाए जाएं।

ये बोर्ड निराश्रित लोगों को रैन बसेरे के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से लगाए जाएंगे ताकि वे इसका लाभ उठा सकें।

बोर्ड लगाने की कार्यवाही:

नगर पंचायत कर्मियों ने बताया कि इन बोर्डों का निर्माण चल रहा है और 2 दिन के भीतर प्रमुख स्थानों पर इन बोर्डों को लगा दिया जाएगा।

इन बोर्डों पर नगर पंचायत के सक्षम अधिकारियों के फोन नंबर भी लिखे जाएंगे, ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति संपर्क कर सके।

एसडीएम का बयान:

एसडीएम तुषार सैनी ने कहा कि यह कदम ठंड के मौसम में गरीब और बेघर व्यक्तियों की सहायता करने के लिए उठाया गया है, ताकि उन्हें सुरक्षित रहने के लिए आश्रय मिल सके।

To Top