Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी TWIN WIN के बच्चों ने एक और किताब लिख डाली, छोटी उम्र में फिर बड़ा काम


हल्द्वानी: शहर की TWIN WIN संस्थान के छात्रों ने एक बार फिर किताब लिखकर अपनी क्रिएटिविटी का परिचय दिया है। बच्चों द्वारा नोबिलिटी ऑफ थॉट्स नाम की किताब लिखी गई है, जिसका विमोचन हल्द्वानी में किया गया।

वैसे जिस उम्र में बच्चे खेल कूद और कंप्यूटर गेम के अलावा सोशल मीडिया पर व्यस्त रहते हैं, उस दौर में TWIN WIN संस्थान के 28 बच्चों ने किताब लिखकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

Join-WhatsApp-Group

TWIN WIN के संस्थापक वैभव पांडे ने बताया कि पिछले 6 महीने से बच्चे इस किताब को सफल बनाने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज के लिए बहुत जरूरी है कि बच्चे उन विषयों पर भी लिखे जो उन्हें पसंद है। उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए लिखना बेहद जरूरी है।

वहीं TWIN WIN के COO अंशुल वशिष्ट कहते हैं कि लिखने से पर्सनैलिटी डेवलपमेंट भी होता है। अगर किसी युवा में लिखने की कला आ जाए तो वह अपने वक्त का अच्छा इस्तेमाल करना भी सीख जाता है। हम भी अपनी संस्था के माध्यम से बच्चों को स्मार्ट लर्निंग की उपयोगिता के बारे में बताते रहते हैं।

किताब के विमोचन के दौरान

अरव कवात्रा

आराध्या कवात्रा

आत्रा ट्रेसिया

अविक टिक्कू

देववर्धन अग्रवाल

एकांश काराकोटी

हरगुर्बानी कौर

हर्षल कुमार

जून

इष्टपाल सिंह

काव्या प्रताप सिंह

काव्यांश क्वीरा

महिका खंडेलवाल

नलिन तिवारी

नवलिका वर्मा

पार्थ प्रिया तिवारी

सानिध्य पांडेय

शोभित अमीन

श्रेययांशी दत्ता

सिद्धांत पाठक

ताशी भट्ट

वृंदा सिंह

याशिका द्विेदी

यशोवर्धन अग्रवाल

यशवी अप्रेती

यथार्थ सिंह क्वीरा

नयशा वर्मा

समृद्धि सिंह युवा लेखक मौजूद रहे।

To Top