Pithoragarh News

पिथौरागढ़ के बॉक्सर कविंद्र बिष्ट का टीम इंडिया में हुआ चयन, थाइलैंड में होनी है चैंपियनशिप


पिथौरागढ़: सीमांत जिले के लिए एक और खुशी की खबर है। चैंपियन बॉक्सर कविंद्र बिष्ट का नाम फिर से सुर्खियों में है। बता दें कि कविंद्र बिष्ट का चयन भारतीय टीम में हो गया है। उन्हें अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। कविंद्र पहले भी कई प्रतियोगिताओं में जबरदस्त प्रदर्शन कर पिथौरागढ़ का नाम रौशन कर चुके हैं। इसके अलावा जिले के ही जोगेंद्र सौन को इस प्रतियोगिता में भारतीय बाक्सिंग फेडरेशन ने जिम्मेदारी दी है।

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के रई क्षेत्र के रहने वाली कविंद्र बिष्ट अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर हैं। वह देहरादून स्थित डीएवी कॉलेज के छात्र भी रह चुके हैं। कविंद्र ने कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी निभाने के साथ साथ कई बड़े पदकों को भी अपने नाम किया है। कविंद्र ने बॉक्सिंग संबंधित सभी बारीकियां एशियाड मुक्केबाज धरम चंद से सीखी हैं। एक बार फिर कविंद्र ने देवभूमि को खुशी के पल दिए हैं।

Join-WhatsApp-Group

दरअसल कई प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले कविंद्र को एक अप्रैल से थाइलैंड में शुरू हो रही अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। 10 अप्रैल तक चलने वाली इस प्रतियोगिता से पिथौरागढ़ के लिए एक नहीं दो अच्छी खबर आई हैं। सीमांत जिले के ही जाेगेन्द्र सौन को इस प्रतियोगता में टैक्नीकल आफीशियल के लिए चुना गया है। बता दें कि उन्हें यह दायित्व भारतीय बाक्सिंग फेडरेशन के द्वारा सौंपा गया है।

जोगेंद्र की बात करें तो वह वर्तमान में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में कार्यरत हैं। गौरतलब है कि टीम इंडिया का 31 सदस्यों का दल गुरूवार देर रात थाइलैंड के लिए रवाना हो गया था। उत्तराखंड के तमाम खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। जश्न बनता भी है क्योंकि पहाड़ के युवा प्रगति पथ से नीचे आने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। जो कि उत्तराखंड के लिए बड़े गर्व की बात है।

To Top