Nainital-Haldwani News

टिहरी और हल्द्वानी के दो लोग हैं लापता, परिवार को चाहिए आपकी सहायता, शेयर करें


हल्द्वानी: शहर में एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। वहीं ऐसे ही मामला टिहरी गढ़वाल से भी सामने आया है जहां की एक महिला लापता है। दोनों ही परिवारों ने गुमशुदगी दर्ज करा दी है। हम आपकों दोनों मामलों को लेकर हेल्पलाइन नंबर साझा करेंगे… अगर किसी को भी इन दोनों की जानकारी मिलती है तो तुरंत दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

हल्द्वानी राजपुरा से एक युवक लापता

रोहित कुमार निवासी राजपुरा लाइन नंबर 1 वार्ड नंबर 12 आर्मी गेट हल्द्वानी 28 फरवरी को करीब रात 9 बजे घर से सामान लेने के लिए दुकान गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। घर वालों का कहना है कि वह पडोस की दुकान पर ही गया था। घर वाले काफी परेशान हैं और उन्होंने मदद के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस ने भी रोहित की तलाश शुरू कर दी है। अगर रोहित की जानकारी किसी को मिली है तो इन नंबरों पर संपर्क करें…7817000087,7351890947,9760224855

Join-WhatsApp-Group

टिहरी की महिला लापता

ग्राम-गहड़,पट्टी-ढुंग मन्दार,जिला-टिहरी गढ़वाल निवासी मीना देवी पत्नी विनोद रमोला लापता हो गई है। वह 01 मार्च को आई.डी.पी.एल. ऋषिकेश से प्रात: 7 बजे घनसाली के लिए निकली थीं किंतु अभी तक घनसाली नहीं पहुंची हैं। परिजनों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वो नहीं हो सका। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को जानकारी दे दी है। उन्होंने मदद के लिए 8449218727,9760271198,8755228808 नंबर भी जारी किए हैं। पाठकों से अपील है कि वह इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर भी अवश्य कीजिएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह सूचना पहुंच सके

To Top