Sports News

भारत की जीत पर ब्रैड हॉग ने अंपायर्स को दी बधाई, विवादित ट्वीट पर भड़के फैंस


हल्द्वानी: टी-20 विश्वकप के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर रोमांचक जीत हासिल की है। विराट कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेली। एक वक्त पर भारत ने 31 रनों पर 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने 5वें विकेट के 103 रन जोड़ डाले। आखिरी ओवर में भारत को 16 रनों की जरूरत थी।

आखिरी ओवर नाट्कीय अंदाज की तरह रहा। पहली गेंद पर मोहम्मद नवाज़ ने 40 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हार्दिक पंड्या को आउट कर दिया। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने 2 गेंद पर एक रन लिया। तीसरी गेंद पर विराट ने दो रन लिए। चौथे कि नवाज़ ने फुल टॉस डाली, जिसमें विराट ने छक्का जड़ दिया। विराट ने अंपायर ने नो बॉल की अपील की और इसे स्वीकार कर लिया गया। लेग अंपायर मरे इरास्मस ने इसे नो बॉल करार दिया। इसके बाद नवाज़ ने वाइड गेंद डाली। फिर इन्होंने चौथी गेंद पर जो की फ्री हिट थी उस में विराट को बोल्ड तो कर दिया लेकिन भारतीय बल्लेबाज तीन रन भाग गए। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने डेड बॉल की अपील की लेकिन अंपायर ने तीन रन अतिरिक्त बाय के खाते में जोड़ दिया।

Join-WhatsApp-Group

हालांकि पांचवी गेंद पर कार्तिक आउट हो लए थे। इसके बाद नवाज़ ने आर अश्विन को पहले गेंद वाइड डाल दी और आखिरी गेंद पर अश्विन ने एक रन लेकर टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस अंपायरों के फैसले से खुश नहीं है लेकिन जो भी मुकाबले में हुआ है वो नियमों के आधार पर हुआ है लेकिन भारतीय जीत पर कुछ लोग सवाल उटा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने सवाल खड़े किए हैं। हॉग ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “क्यों नो-बॉल के लिए रीव्यू नहीं लिया गया और फिर इसे डेड बॉल क्यों नहीं दिया गया जब फ्री हिट पर कोहली क्लीन बोल्ड हुए थे।”

To Top