देहरादून: एक रोडवेज चालक ने अपनी समझदारी से 30 ज्यादा यात्रियों की जान बचा ली। मामला मसूरी का है। उत्तराखंड रोडवेज की बस देहरादून की ओर जा रही थी। जानकारी के अनुसार पिक्चर पैलेस बस स्टैंड से थोड़ा जा दूर पहुंचते ही बस के ब्रेक फेल हो गए। तीखी ढलान होने के कारण बस की स्पीड भी बढ़ गई थी। ऐसे में चालक मोहम्मद आमिर ने सूझबूझ दिखाई और किसी तरह दीवार का सहारा देकर बस को रोका। ब्रेक फेल होने की सूचना मिलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया था।
ब्रेक फेल होने के बाद रोडवेज की लापरवाही सामने आई है। रोडवेज द्वारा मसूरी समेत अन्य पर्वतीय क्षेत्रों के लिए पुरानी बसों का संचालन होता है। कई बार यात्रा के दौरान बसों के खराब होने के मामले भी सामने आए हैं। इससे मसूरी आने जाने वाले पर्यटकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन विभाग ने अब तक पर्यटन नगरी मसूरी में नई बसों का संचालन नहीं किया है और पुरानी बसों से ही काम चलाया जा रहा है जिनकी हालत काफी खराब बताई जा रही है।
उत्तराखंड में कई बार इस तरह के मामले सामने आए हैं वो तो गनीमत रहा है कि चालकों ने अपने अनुभव का इस्तेमाल कर लोगों की जान बचाई है। रोडवेज की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह गाड़ियों की फिटनेस का ध्यान रखें। निगम के लिए कार्य कर रहे चालकों और यात्रियों की जिंदगी के साथ लापरवाही बिल्कुल नहीू होनी चाहिए। उत्तराखंड पर्यटकों की पसंद माना जाता है और ऐसे में सुरक्षा प्रदान करना विभाग का फर्ज है।