अल्मोड़ा: बाडे़छीना निवासी एक युवक ने पूरे अल्मोड़ा को जश्न मनाने का अवसर दिया है। युवा मनीष चम्याल ने नीट परीक्षा में पास होकर अपने परिवार का तो नाम रौशन किया ही है। साथ ही अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन का भी परिचय दिया है। उनके पिता हल्द्वानी में दुकान चलाते हैं।
जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा जनपद बाड़ेछीना विकासखंड चनोली गांव के निवासी मनीष चम्याल ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस परीक्षा में उन्हें पूरे प्रदेश में 439वीं रैंक मिली है। मनीष को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में दाखिला भी मिल गया है। इस सफलता पर उनका परिवार बेहद खुश हैं।
बता दें कि मनीष के पिता किशन चम्याल हल्द्वानी में दुकान चलाते हैं। जबकि माता एक कुशल गृहिणी हैं। मनीष की बहन ने भी नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है। दिव्या चम्याल को 528 अंक प्राप्त हुए हैं। फिलहाल दोनों बच्चों के घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।