Almora News

भारी बारिश के बीच भरभरा कर गिरी मकान की दीवार, बच गए छह परिवार


अल्मोड़ा: बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। इसी के वजह से कई रास्ते भी बंद हुए हैं। इसी बीच अल्मोड़ा से खबर आई है। कलेक्ट्रेट के पास बने कर्मचारियों के आवासीय भवन के आगे की सुरक्षा दीवार भरभरा कर गिर गई। वो तो गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। मकानों में रह रहे लोग चिल्लाते हुए अपने कमरों से भाग निकले।

बता दें कि रविवार को मुख्यालय के बींचोबीच पुराने कलेक्ट्रेट के पास कर्मचारियों के लिए बने आवासीय भवन के आगे का हिस्सा गिर गया। कलेक्ट्रेट के चतुर्थ श्रेणी कर्मी यहां रहते हैं। इस दौरान वहां चीख पुकार मच गई। आवासीय परिसर में छह परिवार रह रहे थे। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ भी जुट गई। बाद में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

Join-WhatsApp-Group

जिसके बाद तीन परिवार अशोका होटल में, दो परिवार पवन होटल और एक परिवार को हिम टावर में सुरक्षित विस्थापित किया गया। तहसीलदार अल्मोड़ा कुलदीप पांडे ने जानकारी दी और बताया कि नुकसान का जायजा ले लिया गया है। सभी प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

To Top