
देहरादून: यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले में नकल के आरोपित खालिद पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। लक्सर तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर कस्बे में आरोपी द्वारा कब्जे पर बनाई गई दुकान को बुलडोज़र चलाकर गिरा दिया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कदम को युवाओं के भविष्य की सुरक्षा से जोड़ा। उन्होंने साफ कहा कि “भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जो दोषी होगा, उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।”
अफसरों पर गिरी गाज
इस प्रकरण में लापरवाही सामने आने पर सरकार ने तुरंत कार्रवाई की है। सेक्टर मजिस्ट्रेट और परियोजना निदेशक के. एन. तिवारी को निलंबित कर दिया गया। वहीं पुलिस विभाग में तैनात एक उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल को भी सस्पेंड कर दिया गया है।
SIT की निगरानी रिटायर्ड जज करेंगे
मुख्यमंत्री ने कल ही विशेष अन्वेषण दल (SIT) बनाने की घोषणा की थी। इसकी कमान एएसपी जया बलूनी को सौंपी गई है, जबकि जांच की निगरानी हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे।
सरकार का संदेश
धामी सरकार ने दोहराया है कि भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है। युवाओं की मेहनत और भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे और नकल माफिया कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएंगे।






