Kumaun: Kaichi Dham: Uttarakhand: Bus: Nainital: कुमाऊं का कैंची धाम उत्तराखंड में एक तरह से मुख्य धार्मिक स्थल बन चुका है। रोजाना लाखों श्रद्धालु नीम करौली बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए भवाली स्थित कैंची धाम पहुंचते हैं। ( Kaichi Dham)
केमू द्वारा चलाई जा रही है बस
श्रद्धालुओं को कैंची धाम पहुंचाने के लिए लगातार यातायात सेवाओं में विस्तार किया जा रहा है। यात्रियों को सहूलियत देने के लिए नैनीताल से कैंची धाम के लिए बस सेवा और टैक्सी सेवा शुरू हो गई है। बस का किराया ₹50 और टैक्सी का किराया 80 से ₹100 रखा गया है। केमू द्वारा यात्रियों के लिए सेवा शुरू की गई है। इससे पहले तक यात्रियों नैनीताल से भवाली तक पहुंचते थे और फिर टैक्सी या दूसरा माध्यम खोजते थे। ऐसे में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन बस और टैक्सी सेवा के शुरू होने के बाद उनका वक्त भी बचेगा और बार-बार वाहन बदलने की परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी। ( Taxi and Bus for kaichi Dham)
नैनीताल पहुंचने वाले सैलानियों को होगा फायदा
नैनीताल से चलने वाली बस और टैक्सी सेवा सरोवर नगरी पहुंचने वाले सैलानियों के लिए राहत है। अधिकतर सैलानी जो नैनीताल पहुंचते हैं वो नीम करौली बाबा के दर्शन करने के इच्छुक रहते हैं। कई बार यातायात सेवा उपलब्ध नहीं होने और जाम की वजह से उन्हें कैंची धाम का दौरा टालना पड़ता है। बस सेवा शुरू होने से उनके पास एक अतिरिक्त विकल्प रहेगा। वो कुछ ही घंटे में अपनी कैंची धाम की यात्रा पूरी कर नैनीताल वापस लौट सकते हैं यानी सैर सपाटे के साथ वो अपनी धार्मिक यात्रा को भी पूरा कर सकते है।( Neem Karoli Baba in Kaichi Dham)