Uttarakhand news: उत्तराखंड रोडवेज अक्सर खबरों में रहती है। लेकिन इस बार अपने कर्मचारी की हरकत की वजह से रोडवेज की छवि खराब हुई है। मामला तब का है जब उत्तराखंड परिवहन निगम की हरिद्वार से राजस्थान के पुष्कर जाने वाली बस पर छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान कंडक्टर को यात्रियों को बिना टिकट के यात्रा करवाते हुए पकड़ा गया है। ( Haridwar to Rajasthan Bus )
19 यात्रियों के पास टिकट नहीं मिला
बता दें कि बीते सोमवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की डिपो बस हरिद्वार से राजस्थान के पुष्कर को जा रही थी। दिल्ली से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर आगे शाहपुर में बस का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बस मे कुल 37 पूरी सवारी पाई गई जिनमें से 19 यात्रियों के पास टिकट नहीं मिला। जिस पर यात्रियों ने बताया कि कंडक्टर बलराम ने उनसे यात्रा शुल्क ले लिया है। लेकिन उसके द्वारा टिकट नहीं दिया गया। ( Bus conductor did not give ticket to passengers )
मामले की जांच
चेकिंग दल की ओर से बिना टिकट बड़ी संख्या में यात्रियों को यात्रा कराने के मामले में तत्काल एआरम सुरेश चौहान को जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बस के वापस लौटने पर कंडक्टर बलराम से मामले की पूछताछ की जाएगी। जिसके बाद बलराम को रूट ऑफ़ कर दिया जाएगा और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।