Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: गुरुवार को रोडवेज बसें भी होंगी डायवर्ट, पूरा प्लान देखें


हल्द्वानी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित हल्द्वानी कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा बृहद ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. पुलिस ने ट्रैफिक प्लान को दो भागों में बांटा है। डायवर्जन प्लान दिनांक-30.12.2021 को समय प्रातः 09ः00 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक लागू रहेगा।

पहाड़ से आने वाली और अन्य राज्य से आने वाली बसों के रूट को भी पतला गया है उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन आएगीl

Join-WhatsApp-Group

1- रामपुर रोड से आने वाली उत्तराखण्ड रोडवेज की बसें टीपी नगर ति0 से डायवर्ट कर होण्डा शोरूम तिराहे से मंगलपडाव से रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी। इस रूट की अन्य राज्यों की बसें होण्डा शोरूम तिराहे तक आ सकेंगी।


2- बरेली रोड से आने वाली उत्तराखण्ड रोडवेज की बसें होण्डा शोरूम तिराहे से मंगलपडाव से रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी। इस रूट की अन्य राज्यों की बसें होण्डा शोरूम तिराहे तक आ सकेंगी।
3- कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसें मुखानी चौराहे से अर्बन बैंक तिराहा कालूशाही मन्दिर होते हुए रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।
4- पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली रोडवेज/केमू की बसें नारीमन तिराहे से खेड़ा से गौलापुल होते हुए बनभूलपुरा से रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।
5- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को रोजवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए प्रेम टॉकिज से नैनीताल बैंक तिराहे से बरेली रोड/रामपुर रोड जा सकेंगी।
6- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए प्रेम टॉकिज से नैनीताल बैंक तिराहे से अर्बन बैंक तिराहे से कालाढूंगी रोड की ओर जा सकेंगी।
7- सिडकुल/अन्य निजी बसों हेतु मंगलपडाव से सौरभ होटल तक, सम्पूर्ण नबावी रोड एवं मुखानी चौराहे से पनचक्की चौराहे तक प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
8- इन्टरसिटी बसों हेतु नैनीताल बैंक तिराहे से तिकोनिया चौराहे की ओर प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

To Top