लालकुआं: उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से लालकुआं से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है। सोमवार को विधायक नवीन दुम्का ने स्टेशन तिराहे से बस को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया। बस प्रतिदिन सुबह आठ बजे लालकुआं से चलकर शाम चार बजे दिल्ली पहुंचेगी।
बाद में रात्रि में आठ बजे आनंद विहार बस अड्डे से चलकर सुबह चार बजे लालकुआं पहुंचेगी। बस सेवा के शुरू होने से लालकुआं के अलावा रुद्रपुर, बिलासपुर, रामपुर, मुरादाबाद और गजरौला के यात्रियों को लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़े:चौरासी कुटिया आश्रम के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र
यह भी पढ़े:सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: दिल्ली टीम में हुआ रामनगर के अनुज रावत का चयन, शिखर धवन होंगे कप्तान
बता दें कि लालकुआं के लोग लंबे समय से लालकुआं से दिल्ली के बीच बस सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे। जिसको ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने लालकुआं से दिल्ली के बीच बस सेवा को शुरू कर दिया है। रुद्रपुर परिवहन निगम के एआरएम राकेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की संख्या बढ़ने पर लालकुआं से और बसों का भी संचालन किया जाएगा।
वहीं विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से विशेष अनुरोध के बाद बस का संचालन शुरू हुआ है। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, राजकुमार सेतिया, विनोद श्रीवास्तव, हरीश नैनवाल, अरुण प्रकाश वाल्मीकि आदि थे।
यह भी पढ़े:हल्द्वानी:एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने 3 पुलिसकर्मियों के निलंबन के लिए SSP को भेजा पत्र
यह भी पढ़े:मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई, देर रात हुआ उत्तराखंड में हिमपात