Nainital-Haldwani News

नीम करौली काकड़ीघाट धाम से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू


Uttarakhand: Kaichi: Delhi: Bus: कैंची धाम और बाबा नीम करौली महाराज के भक्तों को दीपावली से ठीक पहले एक बड़ा तोहफा मिला है। कैंची धाम के बाद अब बाबा के काकड़ीघाट धाम से भी दिल्ली के लिए वातानुकूलित बस सेवा शुरू हो गई है। दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को अब सहूलियत भी होगी और आनंद भी मिलेगा।

इतना ही नहीं, श्रद्धालु अब बाबा के आश्रम के साथ ही कर्कटेश्वर महादेव मंदिर व समीप ही स्थित स्वामी विवेकानंद तपोस्थली के भी दर्शन कर सकेंगे। श्रदालुओं व पर्यटकों की संख्या को देख बस के संचालन का निर्णय लिया गया है। बस सेवा शुरु होने से दिल्ली से श्रद्धालु व पर्यटक आसानी से भ्रमण कर सकेंगे। स्थानीय लोगों को भी सुविधा का लाभ मिलेगा।

Join-WhatsApp-Group

पहाड़ों से शहरों की कनेक्टिविटी के क्रम में भी यह एक बड़ा कदम है। बता दें कि कैंची धाम के अलावा नीम करौली बाबा के तीन और प्रमुख आश्रम रहे, जिनमें भूमियाधार, काकड़ीघाट और हनुमान गढ़ का नाम शामिल है। नीम करौली बाबा के कैंची धाम को भक्त किस्मत बदलने वाला धाम भी कहते हैं। बता दें कि इस बस का संचालन निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

बस सेवा का उद्घाटन बाबा नीम करौरी आश्रम के मुख्य पुजारी आनंद गैड़ा और विवेकानंद सेवा समिति के हरीश परिहार सहित तमाम लोगों ने संयुक्त रूप से की। पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों की सुविधा के मद्देनजर यह बस सेवा शुरू की गई है। इस अवसर पर जगमोहन जीना, महेंद्र कनवाल, अमित कनवाल, रमेश कांडपाल, दिलिप सिंह बोहरा, गोपाल सिंह कनवाल आदि रहे।

To Top