चंपावत उपचुनाव के नतीजे शुक्रवार को सामने आएंगे. 31 मई को हुई वोटिंग के बाद 3 मई को काउंटिंग शुरू हो गई है. 13 राउंड की काउंटिंग में तीन राउंड के नतीजे सामने आ गए हैं जिसमें भाजपा ने सात हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाई हुई है. शुरुआती रुझान के बाद कहना गलत नहीं होगा कि भाजपा जीत की तरफ आगे बढ़ रही है और ऐसा होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधायक बनेंगे. बता दे कि कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है। तीसरे राउंड की वोटिंग में कांग्रेस के खाते में केवल 13 वोट आए हैं।