Uttarakhand News

मूल जनपद में अतिथि शिक्षकों की होगी तैनाती,कैबिनेट के सभी फैसलों पर डाले नजर

उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म, हर साल बढ़ेगी उपनल कर्मचारियों की सैलरी

देहरादून:कुछ देर पहले खत्म हुई सीएम धामी कैबिनेट ने बड़े फैसले लिए हैं जिसमें अतिथि शिक्षक और सैनिकों को राहत दी है।

डालते हैं कैबिनेट के फैसलों पर नजर
पूर्व सैनिकों को 7 पे कमीशन का लाभ दिए जाने पर मोहर
1 सप्ताह के भीतर निकाला जाएगा 7 पे कमीशन का लाभ
नजूल नीति में जमा पैसों के अनुसार लोगों को मिल सकेगा मालिकाना हक
लंबे समय से निकले हुए 24 लोगों को सर्किल रेट के अनुसार मिलेगा मालिकाना हक
नजूल नीति में किया कैबिनेट से संशोधन
सभी अस्पतालों में अब सरकार की ओर से मिलेगी मुफ्त दवाएं
पॉलिटेक्निक सेंट्रो में संविदा कर्मियों को किया जाएगा नियमितीकरण
अतिथि शिक्षकों को मूल जनपदों में दी जाएगी अब तैनाती
गढ़वाल मंडल विकास निगम के सीएम आवास में तैनात 9 कर्मचारियों का समायोजन का लिया गया निर्णय
कोविड-19 किए गए कर्मचारियों को 31 मार्च तक देहाती दिए जाने का निर्देश
मृतक आश्रितों में अब पौत्र पौत्री को शामिल किया गया
देवस्थानम बोर्ड हुआ भंग विधानसभा के पटल पर आएगा प्रस्ताव

Join-WhatsApp-Group
To Top