हल्द्वानीः भारत देश में दिल की धड़कन कहा जाने वाला टीवी जिसकी सांस केबल होता है, उसके रूक जाने से उत्तराखंड के कुमाऊं भर में लोगों की परेशानी बढ़ गई। कुमाऊं के लगभग 70 हजार लोगों के घरों में केबल की सर्विस रूक गई है। दरअसल मंगलवार की सुबह कालाढूंगी रोड में सावित्री कांप्लेक्स स्थित कंट्रोल रूम में शॉट सर्किट हो गया, सर्विस आपरेटर की मानें तो ट्रांसफार्मर में कबूतर के चिपकने से यह शार्ट सर्किट हो गया था।केबल ना आने से लोग परेशान हैं क्योंकि उनका दुनिया से कनेक्शन कट गया है। मौजूदा वक्त में टीवी ही ऐसा माध्यम है जिससे कई विषयों से जुड़ा जा सकता है। बुधवार हल्द्वानी शहर में लोग काफी परेशान रहे। वैसे ही आजकल लोगों का अधिकतर वक्त आईपीएल मैच या फिर चुनाव की खबरों में बीत रहा है।लोगों का यह कहना है कि केबल की सर्विस कब तक शुरू हो सकती है,जिसका जवाब केबल ओपरेटर दे तो रहे है, पर लगभग एक से दो दिन का समय मांग रहे है। लगभग कहने से यह साफ है कि एक से दो दिन के अंदर या उससे भी अधिक दिन सर्विस स्टार्ट करने में लग सकता है। कुमाऊं में लगभग हर दूसरे घर में केबल की सर्विस दी जा रही है। इस आधार में कुमाऊं का द्वार कहे जानें वाला हल्द्वानी केबल सर्विस ठप होने से काफी प्रभावित हुआ है। हल्द्वानी में केबल के 20 हजार से भी ज्यादा उपभोक्ता है। हल्द्वानी के अलावा रानीखेत , रामनगर , नैनीताल ,चौखुटिया ,द्वाराहाट ,कौसानी ,गैरसैंण ,काशीपुर और पीरूमदारा के उपभोक्ता भी परेशान है। कंपनी प्रतिनिधि के मुताबिक शॉट सर्किट से ऑनलाइन यूपीएस के साथ ही कई लो नाइज बूस्टर फुंक गए। एलएनवी से सेटेलाइट से चैनल रिसीव कर प्रसारण किया जाता है। चैनल रिसीव कर प्रसारण करने वाले इनकॉडर भी फुंक गए है। जानकारी के मुताबिक हर जरूरी सामान मंगलवार को ही मंगा दिया है। उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द सेवा दे दी जायेगी। वहीं इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों के बदलने के बाद जो चैनल आ रहे हैं, उनका नंबर बदल गया है। इससे पसंदीदा चैनल ढूंढने में दिक्कत हो रही है।