Almora News

उत्तराखंड के पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, तीन यात्रियों की मौत


Almora news: उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। सड़क हादसों के चलते प्रतिदिन कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा अल्मोड़ा से सामने आया है। जहां खटीमा से लमगड़ा होते हुए पिथौरागढ़ जा रही एक वैगनार कार सांगड़ साहू और डुबरौली गांवों के बीच खाई में जा गिरी। कार में सवार पांच लोगों में से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोगों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। ( Road accident )

100 मीटर नीचे खाई में गिरी कार

बता दें कि देर रात एक वैगनार कार UK05-TA-4577 खटीमा से पिथौरागढ़ को लमगड़ा के रास्ते जा रही थी। तभी सांगड़ साहू व डुबरौली गांवों के बीच अचानक कार 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना लमगड़ा थाने को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राहुल राठी पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। और दो युवक और एक बच्चे को रेस्क्यू कर खाई से निकाला गया। उन्हें घायल अवस्था मे अस्पताल भिजवाया गया। हादसे में मौके पर ही एक महिला और एक युवती की मौत हो गई। वहीं अस्पताल भेजे गए घायलों में एक युवक ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शवों को टीम द्वारा रेस्क्यू कर खाई से निकाला गया।( Car fell into ditch in almora, 3 died )

Join-WhatsApp-Group

To Top