Dehradun News

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, मैगी प्वाइंट के पास खाई में गिरा वाहन, दो की मौत


Road Accident: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। सड़क हादसों के चलते प्रतिदिन कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा पहाड़ों की रानी मसूरी से सामने आ रही है। जहां एक कार मैगी प्वाइंट के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। ( Road Accident in Mussoorie )

कार में 6 लोग सवार

बता दें कि मसूरी में कुठालगेट और कोल्हूखेत के बीच शिवालिक मैगी प्वाइंट के पास एक टाटा टियागो कार (UP 46M 6977) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में कुल 6 लोग सवार थे। इनमें से 3 लोग खुद वाहन से बाहर निकलकर सुरक्षित सड़क तक आ गए थे। जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। तो वहीं बाकी के तीन लोग दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ही फंसे थे। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने वाहन में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया। वाहन में फंसे तीन लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। ( Car fell into ditch in mussoorie )

Join-WhatsApp-Group

नोएडा के रहने वाले

कार में सवार सभी लोग नोएडा के रहने वाले हैं। जो मसूरी से वापस लौट रहे थे, तभी उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी।

To Top