Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी का मामला, किशोरी ने बोला ट्यूशन जा रही हूं और पहुंच गई अलीगढ़ !

Haldwaninews
Ad

HaldwaniMissingGirl : Aligarh : MinorGirl : Tuition : InstagramFriend : FalseKidnapping : UttarakhandNews : उत्तराखंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हल्द्वानी की 16 वर्षीय नाबालिक किशोरी बीते 20 नवंबर की सुबह ट्यूशन जाने का बहाना बनाकर घर से निकली और अलिगढ़ अपने इंस्टाग्राम दोस्त से मिलने पहुंच गई।

परिवार को देर तक किशोरी की कोई खबर नहीं मिली…जिससे चिंता बढ़ गई। उसकी मां ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच शुरू की और किशोरी से कॉल के जरिए संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ मिला। बाद में कॉल डिटेल निकालकर पुलिस ने SOS बटन के माध्यम से किशोरी से संपर्क किया।

किशोरी ने डर के कारण अपनी कहानी में बताया कि उसे एक सिख युवक ने अपहरण कर लिया, और वह उसके चंगुल से भाग गई। पुलिस टीम तुरंत अलिगढ़ पहुँची और किशोरी को हल्द्वानी वापस लाया।

पुलिस प्रशासन ने किशोरी को बाल कल्याण समिति में पेश किया…जहाँ काउंसलिंग के दौरान उसने अपने अपहरण की कहानी खुद रचने की बात स्वीकारी। किशोरी ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती अलिगढ़ के एक नाबालिक युवक से हुई थी…और इसी वजह से वह बीते 20 नवंबर को उससे मिलने अलिगढ़ गई थी।

घर की याद आने और डर के कारण किशोरी ने झूठी अपहरण की कहानी बनाई…ताकि घरवालों को उस पर शक न हो। इस घटना ने दिखा दिया कि बच्चों के लिए इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग और माता-पिता की सतर्कता कितनी जरूरी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top