ऋषिकेश: आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों के फर्जी गोल्डन कार्ड बनवाने का मामला सामने आया है। मामला प्रकाश में आने के बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही मामले की जांच की बात की जा रही है। बता दें डोईवाला निवासी राजेश द्विवेदी की शिकायत के बाद मामला सामने आए था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके चारों कार्ड आधार कार्ड के आधार पर बायोमेट्रिक के जरिए जारी किए गए थे। इसके लिए कैंप में उनसे प्रति कार्ड 70 रुपये कुल 280 रुपये शुल्क भी वसूला गया था। उन्होंने बताया कि उस दौरान करीब चार दिन तक लगातार सरकारी अस्पताल में कैंप चला था। हजारों लोगों ने कैंप में गोल्डन कार्ड बनवाए थे। उन्होंने इस मामले में धोखाधड़ी की आशंका जताते हुए उच्च स्तर पर जांच की मांग की है।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड रोडवेज बस में यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर,यूनियन की हड़ताल हुई खत्म
यह भी पढ़े:उत्तराखंड के आमा-बूबू के लिए बड़ी खबर,राज्य सरकार उठाने वाली है आपकी जिम्मेदारी
जानकारी के अनुसार गुरुवार को जब राजेश द्विवेदी एक निजी अस्पताल में अपना इलाज कराने पहुंचे तो उन्होंने अपना आयुष्मान कार्ड प्रस्तुत किया। अस्पताल प्रशासन की ओर से कार्ड की जांच की गई तो वह फर्जी पाया गया। इसके बाद द्विवेदी ने अपनी पत्नी और बच्चों के कार्ड की भी जांच कराई तो वे भी फर्जी पाए गए।
इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत सीएससी हेड (आयुष्मान भारत) देहरादून पंकज नेगी से की। उन्होंने तुरंत की इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों और शासन स्तर पर करने की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने ई-मेल के माध्यम से इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय, डायरेक्टर जनरल हेल्थ, सीएमओ देहरादून, जिलाधिकारी देहरादून, चीफ सेक्रेटरी, उत्तराखंड सरकार और एसडीएम, डोईवाला को लिखित रूप में दी।
उपजिलाधिकारी, डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान ने कहा कि मामले की शिकायत हमें मिली है। यदि ऐसा है तो मामला गंभीर है। इसमें शीघ्र ही पीड़ित को बुलाकर तथ्यों की जांच की जाएगी। यदि शिकायत सही पाई जाती है तो इसमें उच्च स्तर पर कार्रवाई होना तय है।
यह भी पढ़े:चमोली:ग्रामीणों के साथ पोस्टऑफिस में धोखा,पोस्टमास्टर ने गायब किए 60 लाख रुपए
यह भी पढ़े:FIR की चंद्रमुखी चौटाला पहुंची हरिद्वार,गंगा में डुबकी लगाकर लिया मां का आशीर्वाद