
Uttarakhand: Ranji Trophy: 2025: Cricket: देहरादून: आगामी रणजी ट्रॉफी सीज़न 2025–26 के लिए उत्तराखंड क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में कुल 18 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। बल्लेबाज़ कुनाल चंदेला को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी प्रशांत चोपड़ा और सौरभ रावत निभाएंगे।
घोषित टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ कई युवा चेहरों को भी शामिल किया गया है।
उत्तराखंड रणजी टीम 2025–26
कुनाल चंदेला (कप्तान)
प्रशांत चोपड़ा (विकेटकीपर)
भूपेन लालवानी
अवनीश सुधा
युवराज चौधरी
शाश्वत डंगवाल
आंजनेय सूर्यवंशी
जगदीशा सुचित
मयंक मिश्रा
हर्ष पटवाल
सौरभ रावत (विकेटकीपर)
जनमेजय जोशी
देवेंद्र बोरा
राजन चौधरी
अभय नेगी
जगमोहन नागरकोटी
सागर रावत
आरव महाजन
टीम का लक्ष्य इस बार रणजी ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन कर नॉकआउट चरण तक पहुँचना होगा। उत्तराखंड क्रिकेट प्रशंसकों को उम्मीद है कि यह टीम अपने संतुलित संयोजन के दम पर शानदार खेल दिखाएगी। हालांकि टीम की सूची इस बार फिर से सवालों के घेरे में रही है, सीएयू पर बाहर के खिलाड़ियों को तवज्जों देने के आरोप लगते आए हैं।






