Dehradun News

सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश,शहर में लगाए जाएंगे 400 CCTV कैमरे


देहरादून: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल ने वर्चुअल के माध्यम से हरिद्वार और देहरादून की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी सदस्यों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। मंत्री निशंक ने बल्लीवाला फ्लाईओवर पर हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से पूछा कि फ्लाईओवर का डिजाइन क्यों बदला गया। उन्होंने होने वाली अगली बैठक में एनएचएआई के चीफ इंजीनियर को तलब किया है। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने जोगीवाला से लाडपुर जाने वाले मार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताई। कहा शहर की सड़कों की अब चार सौ सीसीटीवी कैमरे निगरानी करेंगे।

यह भी पढ़े:सरकार का फैसला युवाओं को देगा झटका, 30 साल हो सकती है सरकारी नौकरी के आवेदन की उम्र सीमा

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:कलाकरों को दूसरे राज्य जाने की जरूत नहीं,नैनीताल में बनेगा ओपन थियेटर

मंत्री निशंक ने जोगीवाला चौक पर लगने वाले जाम को चिंता का विषय बताया। इस दौरान आईएसबीटी से रिस्पना हरिद्वार बाईपास पर होने वाली दुर्घटनाओं का मुद्दा भी उठा। मंत्री निशंक ने डीएम को बाईपास का निर्माण जल्द कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्कूलों में सड़क सुरक्षा अभियान की प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने को कहा। उन्होंने देहरादून के डीएम से सड़क दुर्घटनाओं के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि शहर में 400 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े:विदेशों तक पहुंच रही है उत्तराखंड की कढ़ाई-बुनाई, फ्लिपकार्ट पर हो रही है बंपर बिक्री

यह भी पढ़े:कुमाऊं विवि की महिला कर्मचारी ने पुरुष कर्मी को मारा थप्पड़, आपत्तिजनक मैसेज को लेकर हुआ विवाद

To Top