Nainital-Haldwani News

केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर नया प्लान,नैनीताल जिलाध्यक्ष ने दिया लोकसभा का HINT


हल्द्वानी: भारतीय जनता पार्टी नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए जानकारी दी कि मोदी सरकार अगले महीने में अपने 9 साल पूरे कर रही है। इस खास मौके पर भारतीय जनता पार्टी देशवासियों को मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ के बारे में बताने के लिए बड़े पैमाने में 15 मई से 15 जून तक देशभर में जन संपर्क अभियान चलाएगी ।

जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने बताया मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी के सभी सांसद अपने क्षेत्र में प्रवास में रहेंगे ।  जिसके तहत सांसद तीरथ सिंह रावत के रामनगर प्रवास ,एवं केंद्रीय रक्षा पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के नैनीताल लोकसभा में प्रवास में रहेंगे ।

Join-WhatsApp-Group

इस अभियान के तहत सांसद अपने क्षेत्र के शिक्षक, वकील, चिकित्सक, खिलाड़ी, कलाकार, व्यवसायी, व्यापारी जैसे प्रोफेशनल्स से संपर्क करेंगे। इसके अलावा मोदी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क स्थापित करेंगे । सरकार की योजना से लाभार्थियों के  जीवन में क्या बदलाव आया, इसका अध्य्यन  भी करेंगे ।

प्रताप बिष्ट ने बताया पार्टी के देशव्यापी अभियान में नए मतदाताओं से संपर्क साधने , धार्मिक नेता, पूर्व सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार आदि से संपर्क करने का काम भी किया जाएगा ।  उन्होंने बताया प्रवास पर रहने वाले सांसद किसान, मजदूर, गरीब, अनुसूचित जाति, जन जाति, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक, महिलाओं, युवाओं और ग्रामीण विकास के लिए किए गए कार्यों का प्रचार प्रसार इस दौरान करेंगे ।

मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी बैठक कर प्रदेश, जिला , मंडल स्तर के कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सौंपी जा रही हैं । इस दौरान जिला महामंत्री रंजन बर्गली , जिला उपाध्यक्ष रुचि गिरी गोश्वामी , जिला सह मीडिया प्रभारी विनोद मेहरा ,मंडल अध्यक्ष मदन जोशी , वीरेंद्र सिंह रावत , महामंत्री आशीष ठाकुर , अरुण कुमार आर्या , मौजूद रहे ।

To Top