Nainital-Haldwani News

गौला नदी से खनन को लेकर अहम फैसला! सीएम धामी बोले Thank You मोदी जी


हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार ने कुमाऊं मंडल की गोला नदी सहित चार नदियों को लेकर एक अहम फैसला किया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया है। दरअसल, भारत सरकार ने गौला, शारदा, दाबका एवं कोसी की वन स्वीकृति आने वाले 5 सालों तक बढ़ा दी है।

बता दें कि नदियों से उपखनिज को हटाने की आवश्यकता आमजन, विशेष रूप से किसानों के नदी तटीय अधिकारों के संरक्षण के लिए भी होती है। आपको बता दें कि फिलहाल यह स्वीकृति आने वाली 28 फरवरी को समाप्त हो रही है। ऐसे में इस तारीख के बाद नदियों से उपखनिज हटाना काफी मुसीबत भरा काम हो जाएगा।

Join-WhatsApp-Group

इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीती 18 फरवरी को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से नई दिल्ली में मुलाकात भी की थी और नदियों से उप खनिज हटाने की जरूरत को उनके साथ साझा किया था। अब केंद्र ने सीएम की मांग को मानते हुए वन स्वीकृतियों को 5 साल के लिए बढ़ा दिया है, जिसके बाद सीएम धामी ने केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद भी कहा है।

To Top