
Uttarakhand News: Central Team Inspection: उत्तराखंड में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति का आकलन करने के लिए अंतर मंत्रालयीय केंद्रीय टीम ने मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया। टीम ने रुद्रप्रयाग, पौड़ी और नैनीताल जिलों का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने जिला प्रशासन से विस्तृत जानकारी ली और आपदा प्रभावित लोगों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं समझीं।
नैनीताल जिले में हुई अतिवृष्टि से भारी नुकसान सामने आया है। जिला प्रशासन ने केंद्रीय टीम को बताया कि अब तक लगभग 443.42 करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान लगाया गया है। इसी तरह रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिलों में भी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिसकी रिपोर्ट संबंधित प्रशासन ने टीम को सौंपी।
निरीक्षण दल का नेतृत्व संयुक्त सचिव आर. प्रसन्ना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह दौरा राज्य में आपदा से हुए वास्तविक नुकसान का मूल्यांकन करने और केंद्र सरकार को एक विस्तृत प्रतिवेदन सौंपने के उद्देश्य से किया गया है। उनका कहना था कि इस आकलन से पुनर्निर्माण और पुनर्वास कार्यों को गति देने में मदद मिलेगी तथा प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकेंगे।
दौरे के बाद केंद्रीय टीम शाम को देहरादून लौट आई। बुधवार को टीम की राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक प्रस्तावित है, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।






