Chamoli News

जोशीमठ आपदा के बाद अब मलारी गांव में एवलांच, चमोली को नहीं भाया नया साल


चमोली: जनपद चमोली के लिए नए साल का पहला महीना कुछ खास अच्छा नहीं गुजरा है। पहले जोशीमठ के हाल से हर कोई परेशान था…अब मलारी गांव में हिमस्खलन होने से चिंता बढ़ गई है। इसमें कोई दोराय नहीं कि रविवार से उत्तराखंड के उच्‍च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है।

अब खबर ये सामने आई है कि चमोली जिले के मलारी में हिमस्‍खलन की घटना हुई है। बता दें कि ये क्षेत्र जोशीमठ से लगभग 60 किमी की दूरी पर है। कहा जाता है कि यहां के लिए ऐसी घटनाएं आम हैं मगर इंटरनेट पर वायरल हो रहे फोटो वीडियो कुछ और ही बयां कर रहे हैं। वीडियो में ग्लेशियर टूटकर कुंती नाले में समाता हुआ दिख रहा है।

Join-WhatsApp-Group

आपको ज्ञात होगा कि ये नाला भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले बॉर्डर की सड़क पर है। बताया जा रहा है कि मलारी में ग्लेशियर टूटने से हिमस्‍खलन हुआ है। जिसके बाद से यहां अफरातफरी का माहौल है। फिलहाल आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड में है। अभी तक तो किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। चमोली जिले में मौसम सर्द बना हुआ है।

To Top