
Neha Bisht: Success: UGC Net: उत्तराखंड की बेटियां लगातार देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। शिक्षा, खेल, विज्ञान, प्रशासन या कला—कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं बचा है जहां प्रदेश की होनहार बेटियों ने अपनी मेहनत और लगन से नया मुकाम न हासिल किया हो। इसी क्रम में एक और नाम जुड़ गया है—चमोली जिले की नेहा बिष्ट का, जिन्होंने हाल ही में घोषित यूजीसी नेट परीक्षा के परिणामों में शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है।
नेहा बिष्ट ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 95.98 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर एक मिसाल कायम की है। यह सफलता केवल उनकी व्यक्तिगत मेहनत और समर्पण की गाथा नहीं है, बल्कि उन सभी बेटियों के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने का साहस रखती हैं।
नेहा का परिवार भी उनके इस सफर में एक मजबूत आधार बना। उनके पिता जयेन्द्र सिंह बिष्ट भारतीय सेना से नायब सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हैं, जबकि उनकी माता मीना देवी एक समर्पित गृहिणी हैं। पारिवारिक सहयोग, अनुशासन और आत्मविश्वास ने नेहा को इस मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उत्तराखंड की यह होनहार बेटी न केवल अपनी सफलता से गौरवान्वित करती हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को यह संदेश भी देती हैं कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं।
